पूर्वा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त पटरी से उतरे 12 डिब्बे

 


 


 










 

 

कानपुर के रूमा और चकेरी के पास देर रात करीब एक बजे हावड़ा से  नई दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 12303 HWH - NDLS पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे की खबर लगते ही इलाहाबाद और कानपुर से चिकित्सको के साथ रिलीफ ट्रेन रवाना कर दी गयी है। रेल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है। रेलवे के सीपीआरओ गौरव के अनुसार गाडी के बारह डिब्बे पटरी से उतरे है,  जिनमे से दस यात्री डिब्बे है , एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है।सीपीआरओ के अनुसार एलएचबी कोच होने के कारण कोई casuality नही हुई है। मौके पर पुलिस के अधिकारी सहित जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। वही हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। 

जिलाधिकारी कानपुर नगर विजय विश्वास पंत ने बताया कि  हादसे में कोई मेजर CASUALITY कोई नहीं हुई है। तीन घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। अन्य माइनर रूप से घायलो का प्राथमिक उपचार करा दिया गया है। वही हैलेट , उर्सला , काशीराम सहित जिले के अन्य अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। जिलाधिकारी के अनुसार करीब 20  मामूली रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए भेजा गया है। वही यात्रियों को कानपुर सेंट्रल पहुंचाया जा रहा है , जहां से उन्हें अन्य ट्रेन द्वारा आगे भेजा जाएगा।