मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया पर करीब 21 लाख फॉलोवर्स , इण्डिगो में पायलेट ,आईआईटी खड़कपुर से ग्रेजुएट गौरव तनेजा ने कानपुर मे जिलाधिकारी के साथ प्रेस वार्ता कर मतदान के लिए किया जागरूक।
कानपुर नगर में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह तरह के कदम उठाये जा रहे है। इसी क्रम में आज सोशल मीडिया विशेषज्ञ 12 लाख से ज्यादा यूट्यूबर सब्सक्राइब , इण्डिगो में पायलेट खड़कपुर आईआईटियन गौरव तनेजा के साथ जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने प्रेस को सम्बोधित किया। गौरव तनेजा ने
लोकतंत्र में जनता के वोट की ताकत बताते हुए लोगो से कहा कि पांच वर्ष में एक दिन हमे मिलता है देश का भविष्य बनाने के लिए इसलिए हम सभी को मतदान करना चाहिए। तनेजा ने बताया कि सोशल मीडिया पर करीब 21 लाख फॉलोवर्स है। उन्होंने सभीलोगो से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील किया।