आईआईटी कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर को लेकर टेकनिकल सेशन


 


आईआईटी कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर को लेकर टेकनिकल सेशन और  विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में पधारे यूपीईआईडीए के सीईओ अविनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बनने वाले देश के दो डिफेन्स कॉरिडोर में से एक डिफेन्स कॉरिडोर बन रहा है। इसी क्रम में यूपी डिफेंस कॉरिडोर के पार्टनर आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू के साथ डीआरडीओ के एक्सपर्ट्स के साथ आईआईटी कानपुर में टेकनिकल सेशन और कार्यप्रणाली पर चर्चा की गयी। अविनीश अवस्थी ने बताया कि पूरे कॉरिडोर को आगे ले जाने के लिए स्टार्ट-अप, इनोवेशन , प्लग एंड प्ले सहित ऐसा इकोसिस्टम चाहिए, जिसमे ऐसी यूनिट आये जो डिफेन्स सेक्टर में काम करे। अविनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी डिफेंस कॉरिडोर को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तैयारियों, उपलब्ध भूमि , पालिसी गाइड लाइन्स और नए यूनिट्स को दिए जाने वाले लाभ पर चर्चा की गयी है। आईआईटी कानपुर को हब बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर के पास उपलब्ध भूमि में एक जॉइंट सेक्टर में आईआईटी को सहयोग देकर टेकनो पार्क बनाया जाने के लिए प्रस्ताव आया है जिस पर विचार किया जाएगा। अविनीश अवस्थी ने बताया कि डिफेन्स सेक्टर में बहुत सम्भावनाए है जिसे आगे ले जाने के लिए हम प्रयासरत है।  

 

वही आईआईटी के निदेशक प्रो अभय करिंदकर ने बताया कि इसमें आईआईटी कानपुर नॉलेज पार्टनर के रूप में काम कर रहा है। आईआईटी कानपुर द्वारा सेंटर आफ एक्सेलेंस स्थापित किया जा चुका है। जिसकी इन्स्टालमेन्ट धन राशि दो करोड़ पिछले फाइनेंसियल वर्ष में ही मिल चुकी थी। उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स डिफेंस कॉरिडोर में आने वाली कंपनियों को सहयोग करेंगे।