आईआईटी कानपुर में हिंदी विकिपीडिया पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारतीय भाषाओं में विकिपीडिया पर सामग्री बनाने की दिशा में विज्ञानं और प्रोद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो.आशुतोष शर्मा की पहल का एक कदम है l कार्यशाला का उद्घाटन निदेशक आई आई टी कानपुर प्रो० अभय करंदीकर ने किया l
कार्यशाला के आयोजन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग आईआईटी कानपुर के प्रो टी.वी. प्रभाकर और आईआईटी मुम्बई के डॉ.राहुल देशमुख, ने हिंदी विकीपीडिया पर जानकारी दिया। उन्होंने विस्तार से बताया कि “हिंदी विकिपीडिया क्या है” “विकिपीडिया में हिंदी में सामग्री कैसे बनायी जाये और उसे कैसे सम्पादित किया जाये।
कार्यशाला में आईआईटी कानपुर के भौतिक विज्ञानं विशेषज्ञ प्रो एच सी.वर्मा ने उपस्थित सभी छात्रों एवं अध्यापको को हिंदी में भौतिक विज्ञानं विषय के बारे में विकिपीडिया पर सामग्री बनाने के लिए मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया l
कार्यशाला के प्रतिभागी मुख्य रूप से आईआईटी कानपुर में विकसित मूकिट (mooKIT) प्लेटफोर्म पर प्रो एच.सी .वर्मा द्वारा हिंदी में दिए गए मूक (MOOC) कोर्स 'बेसिक्स ऑफ़ स्पेशल थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी' के छात्र और शिक्षक हैं l