भारत सरकार की कंपनी सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने आईआईटी कानपुर को प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए दिये 5 सौर ऊर्जा रिक्शा , जल्द ही सड़को पर दौड़ेंगे सौर ऊर्जा रिक्शा
भारत सरकार के विज्ञानं और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी द्वारा आज आईआईटी कानपुर को कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के सीएमडी बीएन सरकार ने एमओयू साइन किया जिसके तहत आईआईटी कानपुर को 5 सौर ऊर्जा संचालित ई-रिक्शा प्रदान किया गया।
वही कंपनी द्वारा निकट भविष्य में ऐसे पांच और वाहन आईआईटी कानपुर को उपलब्ध कराये जायेंगे। गौरतलब है की केंद्र सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को वैकल्पिक श्रोत के रूप में प्रोत्साहित है। सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा दिए गए सौर ऊर्जा चलित रिक्शा कई तरह से बेहतर माना जा रहा है। यह सौर ऊर्जा चलित रिक्शा कई सुविधाओं से लैस है।
सौर ऊर्जा से संचालित रिक्शा की उपयोगिता के विषय में सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी के सीएमडी बीएम सरकार ने बताया कि इस रिक्शा के कई फायदे हैं इसे सौर ऊर्जा के साथ ही बैटरी शक्ति और पारंपरिक पैडल के माध्यम से मैन्युअल रूप से भी संचालित किये जाने का विकल्प है। उन्होंने बताया कि यह सौर ऊर्जा संचालित रिक्शा प्रदूषण मुक्त हैं और इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है। अभी प्रारम्भिक तौर पर सौर ऊर्जा संचालित रिक्शा को आईआईटी को शोध करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। आईआईटी द्वारा इस रिक्शा को उपयोग में लाने के बाद इसे और अधिक उपयोगी बनाया जा सकेगा।कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो अभय करंदीकर, मोटर ट्रांसपोर्ट सेक्शन के इंचार्ज प्रो शलभ, महाप्रबंधक सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड अतुल भार्गव सहित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी मनोज शर्मा मौजूद रहे l