छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय कानपुर के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ साइंसेज में योग केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के योग गुरु ने किया
कानपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ साइंसेज में योग केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के योग गुरु , कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान बंगलुरु, पदमश्री डॉ एच आर नागेन्द्र ने योग केंद्र का उद्घाटन किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश हित में जिस तरह का काम किया है, उससे मै उनका गुरु नहीं बल्कि वो हमारे गुरु हो गये है। कश्मीर में धारा 370 हटाने पर योग गुरु ने कहा कि कश्मीर योग का बहुत बड़ा स्थान था सरस्वती पीठ था। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य वहा गये और वहा योग और अध्यात्म क्षेत्र लगाया था। जम्मू कश्मीर के वापस आने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए योग गुरु ने कश्मीर को बहुत सुन्दर स्थान बताया और कहा की कश्मीर बहुत बड़ा पर्यटक स्थल हो सकता है। योग गुरु का मानना है कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवादी घटनाओ में बहुत कमी आयी है और घटनाओ को रोकने का काम किया जा रहा है। योग गुरु के अनुसार धारा 370 हटाने के लिये मोदी ने काफी अच्छे तरह से मंथन किया और यह देश के लिये बहुत बड़ा वरदान है।