जैसी सरकार चुनी जाएगी,, परिणाम वैसे ही आएंगे - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कानपुर नगर की गोविंदनगर विधान सभा सीट संख्या 212 से बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी के समर्थन में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर के बंद उद्योग को रिवाइव करने किये जाने की बात कही, सीएम ने कहा कि इस सन्दर्भ में बैठके की जा रही है। अपने सम्बोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव मे जनता ने मोदीजी को प्रचंड बहुमत के साथ जिताया और मोदीजी ने वो कर दिखाया जो 70 वर्ष में नही हुआ। उन्होंने कहा कि जैसी सरकार चुनी जाएगी परिणाम वैसे ही आएंगे। मोदीजी द्वारा धारा 370 ख़त्म किये जाने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदीजी और गृह मंत्री अमित शाह जी ने संविधान की धारा 370 को इतिहास की वस्तु बनाकर रख दिया। उन्होंने कहा कि इसकी सबसे ज्यादा पीड़ा कांग्रेस और पाकिस्तान को हुई।
योगीजी ने कहा कि मोदीजी ने पाकिस्तान को संदेश दे दिया है कि अब आतंकवाद की कोई जगह नही रहेगी। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार देश हित मे काम कर रही है। महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में बीजेपी का पक्ष एकतरफा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 7 एयरपोर्ट चल रहे है और कानपुर से भी वायु सेवा शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनने का कार्य सरकार शुरू कर चुकी है। सीएम ने कहा कि कानपुर के बंद उद्योग को रिवाइव करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। गरीबो को शौचालय , आवास , विद्युत कनेक्शन , रसोई गैस कनेक्शन दिए गए है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में आम जनमानस बीजेपी से जुड़ना चाहता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद कानपुर में जल्द ही मेट्रो की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बीजेपी को आदर्शो और मूल्यों पर कार्य करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि इसमें कार्यकर्ता विधायक , सांसद , मंत्री , मुख्यमंत्री , और प्रधानमंत्री तक बन सकता है। इस दौरान योगीजी ने गोविंदनगर सीट प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील किया। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, नंद गोपाल नंदी, सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले सहित क्षेत्रीय विधायकगण मौजूद रहे।