करिश्मा ठाकुर के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी प्रेस वार्ता


करिश्मा ठाकुर के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी 


उत्तर प्रदेश में होने वाली उपचुनाव में कानपुर की गोविन्द नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर के समर्थन में कानपुर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि उपचुनाव में 11 सीटों पर चुनाव हो रहा है, जिसमे बीजेपी शायद एक भी नहीं जीत पायेगी। चुनाव को भाजपा बनाम कांग्रेस बताते हुए उन्होंने कहा की कितनी सीट कौन जीतेगा और कितनी सीट हम जीतेंगे यह देखेंगे लेकिन सपा और बसपा चुनाव को गंभीरता से नहीं लड़ रहे है। प्रमोद तिवारी ने बिजली के मूल्य बढ़ोतरी , पेट्रोल डीजल मूल्य बढ़ोतरी , कानून व्यवस्था , बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कही और कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित बताया ।