नवमी कन्या भोज - माँ ज्योत्सना देवी नवदुर्गा मंदिर  








नवमी कन्या भोज - माँ ज्योत्सना देवी नवदुर्गा मंदिर  


लखनऊ के निशातगंज पुराना बादशाह नगर स्थित माँ ज्योत्सना देवी नवदुर्गा मंदिर में नवमी को कन्या भोज का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत पं हेमंत शुक्ला के साथ सीतापुर निवासी माँ दुर्गा के उपासक पं राम प्रताप दीक्षित, मुजफ्फरपुर से पधारे आचार्य सचिंद्र मिश्रा, गोण्डा से पधारे समाज सेवक और ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी पं मनोज कुमार शुक्ला के साथ स्थानीय निवासी राजेन्द्र मिश्रा ने मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजन अर्चन के बाद 151 कन्याओ से साथ मंदिर में आयी अन्य कन्याओ को भोज कराया और उपहार स्वरूप धन प्रदान कर माँ का आशीर्वाद लिया।  


मन्दिर के महंत पं हेमंत शुक्ला के अनुुसार पूरी नवराात्रि में माँ के व्रत रखकर अष्टमी को हवन किया जाता है और नवमी को कन्याओ को भोजन कराकर उपहार देने का विधान है। ऐसा करने से भक्तो पर माँ की विशेष कृपा प्राप्त होने के साथ धन , पद , प्रतिष्ठा , मान सम्मान में वृद्धि होती है।