सिद्धार्थ नाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार
औद्योगिक नगरी कानपुर नगर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उनके साथ प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और प्रमुख सचिव ने एक साथ विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक किया है। उन्होंने कहा कि विभाग की योजनाओ में सुधार किस तरह से किया जा सकता इस बात की विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि निर्णय लिया गया है कि आने वाले समय में 18 मंडलो में से 6 - 6 मंडलो में समीक्षा की जायेगी जिसमे मानक पर परफॉरमेंस न करने वाले लोगो पर दंड की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 3 दिसम्बर से लोन मेला शुरू किया जायेगा जिसकी तैयारियां करने के लिए कहा गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक ट्रिलियन डॉलर पर अर्थव्यवस्था बनने के लिए एमएसएमई सेक्टर बहुत आवश्यक है और उसको देखते हुए प्रधानमंत्रीजी और मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक यह समझा जाता था कि सिर्फ सरकार ही नौकरिया देती है जबकि बेरोजगारी का आंकलन लेबर कमिश्नर के यहां से किया जाता है, इसमें भी अब निति आयोग नए मापदंड लेकर आ रहा क्योंकि अब नई - नई योजनाओ में जो लोग लोन लेते है वो सेल्फ एम्प्लॉयमेंट की तरफ जाते है, सरकारी नौकरिया नहीं पाते है।