हीरा कारोबारी के ठिकानों पर सीबीआई छापा


हीरा कारोबारी के ठिकानों पर सीबीआई छापा  


मशहूर हीरा कारोबारी देसाई बंधु के कानपुर स्थित के फ्रॉस्ट इंटरनेशनल में ठिकानों पर दिल्ली से आई सीबीआई टीम के अधिकारियों ने छापा मारा। इस दौरान सीबीआई ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की कार्यवाही करने पहुंची सीबीआई टीम के अफसरों ने फ्रॉस्ट इंटरनेशनल के कर्मचारियों से पूंछतांछ किया और दफ्तर के लैपटॉप, कम्प्यूटर सहित अन्य दस्तावेजों की जांच किया। माना जा रहा है कि इस दौरान सीबीआई टीम ने कई दस्तावेज भी कब्जे में लिया है। गौरतलब है कि डिफॉल्टर हो चुकी फ्रॉस्ट इंटरनेशनल लिमिटेड से 14 बैंकों के करोडो के लोन की वसूली होनी है। जिसको लेकर मामले की जांच सीबीआई जांच कर रही है। टीम में शामिल कोई भी अफसर व कर्मी मामले को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं।