ऑर्डनेन्स पैराशूट फैक्ट्री कानपुर कोविड 19 संक्रमण से निपटने के लिए तैयार करेगी उच्च गुणवत्ता के मास्क हैंड ग्लव्स और बॉडी प्रोटेक्शन किट 



 

ऑर्डनेन्स पैराशूट फैक्ट्री कानपुर कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए तैयार करेगी उच्च गुणवत्ता के मास्क हैंड ग्लव्स और बॉडी प्रोटेक्शन किट 

 

देश भर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार हर स्तर पर सभी संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में रक्षा मंत्रालय के अधीन ऑर्डनेन्स पैराशूट फैक्ट्री कानपुर ने  मंत्रालय के निर्देश पर कोविड 19 से निपटने के लिए मास्क , हैंड ग्लव्स , बेड शीट और बॉडी प्रोटेक्शन किट बनाने का कार्य शुरू किया है। 

 

ऑर्डनेन्स पैराशूट फैक्ट्री कानपुर के जनरल मैनेजर दिनेश कुमार बंगोत्रा ने बताया कि कोविड 19 से निपटने के लिए निर्माणी द्वारा युद्ध स्तर पर इस दिशा में कार्य शुरू किया जा चुका है और ट्रायल बेसिस पर 1000 मास्क और बेड शीट बनाकर अस्पताल के लिए जिलाधिकारी को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माणी  द्वारा बनाये जाने वाले सामानो की टेक्नोलॉजी ख़ास होती है और निर्माणी द्वारा अपनी कार्यकुशलता का बेहतर उपयोग करके इस दिशा में कार्य किया जाएगा।  

 

वही जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि पीपीई सहित अन्य सामान जिनकी उपलब्धता भी सामान्यता बाजार में मुश्किल है उन सामानो का निर्माण ऑर्डनेन्स पैराशूट फैक्ट्री कानपुर द्वारा टेक्नोलॉजी विकसित करके कोविड 19 से लड़ने में महत्वपूर्ण हथियार है जिससे इस महामारी से लड़ने में काफी मदद मिलेगी।