आईआईटी कानपुर में कोविड-19 से निपटने में महत्वपूर्ण N95 और N99 SWASA मास्क का उत्पादन शुरू 



आईआईटी कानपुर में कोविड-19 से निपटने में महत्वपूर्ण N95 और N99 SWASA मास्क का उत्पादन शुरू 


कानपुर स्थित आईआईटी के स्टार्टअप इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा कोविड-19 संक्रमण से निपटने में महत्वपूर्ण N95 और N99 ग्रेड फेस मास्क का विशेष प्राविधान के तहत उत्पादन शुरू किया है। फेस मास्क स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आम जनता के लिए संक्रमण का प्रसार को रोकने में आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण माना गया है। यह किसी भारत के किसी भी शैक्षणिक संस्थान के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर द्वारा की गई अपनी तरह की पहली पहल है। N95 और N99 SWASA ग्रेड फेस मास्क का उत्पादन आईआईटी के बिजनेस इनक्यूबेटर परिसर में इनक्यूबेटर ई-स्पिन नैनोटेक की स्नातक की उपाधि प्राप्त कंपनी और इनक्यूबेटेड कंपनी इंडीमा फाइबर्स के सहयोग से निर्माण करेगी जिसका उत्पादन लक्ष्य की मात्रा 25,000 मास्क प्रतिदिन है। मास्क बहुत ही सस्ती कीमत पर आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे। ये मास्क कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ कई प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। 

 

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो अभय करंदीकर के अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत जनता की सुरक्षा के लिए आवश्यक बन चुके एन 95 और एन 99 फेस मास्क के उत्पादन के लिए संस्थान में नई मशीन की स्थापना कर करीब 25 हज़ार मास्क प्रतिदिन किया जा रहा है। उन्होंने ख़ुशी जताते हुए कहा कि संस्थान देश की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो रहा है। 

 

आईआईटी इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन विभाग में प्रो अमिताभ बन्धोपाद्धय के अनुसार संस्थान द्वारा विकसित मास्क विश्वशनीय है।  उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा कोविड 19 से निपटने में सहायक तीन महत्वपूर्ण उत्पादों जिसमे डिसइंफेक्टेंट चैम्बर, वेंटिलेटर्स और एन 95 मास्क को विकसित किया गया है। 

 

वही ई स्पिन नैनोटेक के निदेशक डॉ संदीप पाटिल ने बताया कि कंपनी N95 और N99 SWASA मास्क दोनों का निर्माण किया जायेगा और सस्ती कीमत पर लोगो को मास्क उपलब्ध कराया जायेगा।