कोविड 19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों को लेकर धर्माचार्यो के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक 


 


कोविड 19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों को लेकर धर्माचार्यो के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक 


वैश्विक महामारी कोविड 19 को लेकर देश भर में केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतते हुए जारी किये गए सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है। 



इसी क्रम में जनपद उन्नाव में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ विकास भवन सभागार में जनपद के प्रमुख धर्माचार्यो के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देशों को पालन कराये जाने सम्बंधित चर्चा किया।



बैठक में उपस्थित श्री परमहंस आश्रम के पीठाधीश स्वामी आनंद जी महाराज ने बताया कि बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने मंदिरो और आश्रम परिसर में 5 व्यक्तियों से अधिक एकत्रित न होने देने और मास्क सहित सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमो का पूर्णतया पालन कराये जाने के निर्देश दिए। वही जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित सभी लोगो से संक्रमण काल के दौरान अपने घरो में ही रहकर पूजन अनुष्ठान करने की अपील किया।