कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू
वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए दुनिया भर में वैज्ञानिको द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है। सभी लोग कोविड 19 संक्रमण से निपटने के लिए सफल वैक्सीन के आविष्कार का इन्तजार कर रहे है। इसी क्रम में जनपद कानपुर नगर के प्रखर हॉस्पिटल में कॅरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल किया जाएगा, जिसको लेकर अस्पताल में हैल्दी वालेंटियर की स्क्रीनिंग की जा रही है। आईसीएमआर द्वारा नामित प्रखर अस्पताल के डॉ आर एस कुशवाहा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल को कोवेक्सिन COVAXINE नामक वैक्सीन के लिए ह्यूमन ट्रायल के लिए चुना गया है।
डॉ कुशवाहा के अनुसार यह वैक्सीन कोरोना कोविड 19 वायरस के लिए है। उन्होंने बताया कि इस ह्यूमन ट्रायल में हेल्दी वॉलन्टियर की स्क्रीनिंग का कार्य शुरू किया जा चुका है। इसके लिए स्वस्थ 18 से 55 वर्ष उम्र के बीच के वालंटियर्स को ही चुना जाएगा। डॉ कुशवाहा ने बताया कि इस ट्रायल के दौरान जांच में सफल पाये गए वालंटियर्स को वैक्सीन पहले दिन दिया जाएगा फिर 14 दिन के बाद वैक्सीन फिर दिया जायेगा और एन्टीबॉडीज जांच के लिए ली जायेंगी। जांच के बाद उपयुक्त पाए गए वालंटियर को फिर से वैक्सीन की डोस दी जायेगी और 28 दिनों बाद फिर से जांच की जायेगी और वैक्सीन का असर देखा जायेगा।
डॉ कुशवाहा ने बताया कि सभी प्रक्रिया आईसीएमआर द्वारा निर्धारित दिल्ली में प्रयोगशाला में नियमो के अनुसार किया जाएगा। वही वालंटियर्स को वैक्सीन दिये जाने के बाद मरीज को रिएक्शन न होने पाए इसलिए कुछ समय अस्पताल में देखरेख के लिए रखा जायेगा। वही ट्रायल की प्रक्रिया 56 दिनों के बाद और 6 माह बाद भी की जाएगी। डॉ कुशवाहा ने बताया कि इस दौरान ह्यूमन ट्रायल में 28 दिनों के बाद सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने पर परिक्षण सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी।