कोविड नियंत्रण जन जागरूकता अपील - डॉ डीआर सिंह , कुलपति सीएसए
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर जनपद कानपुर नगर में संक्रमण नियंत्रित करने की केंद्र और प्रदेश सरकार की मुहिम गति ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर समाज के प्रति समर्पित जिम्मेदार लोगो के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा कोविड़ संक्रमण नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बताये गए दिशा निर्देशों का प्रचार प्रसार कर लोगो को फेस मास्क पहनने , थोड़ी थोड़ी देर में हैंड सैनीटाइस करने के साथ दो गज की दूरी बनाने की अपील के साथ जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में कानपुर के चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ डी आर सिंह ने सभी लोगो से फेस मास्क लगाने के साथ ही नियमित रूप से हैंड सैनीटाइस करने और दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील किया।