एयर्थ ने तैयार किया एंटी माइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर, बैक्टीरिया और वायरस से करेगा सुरक्षित

 



आईआईटी की इन्क्यूबेटर कंपनी एयर्थ ने तैयार किया एंटी माइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर, बैक्टीरिया और वायरस से करेगा सुरक्षित 

आईआईटी कानपुर और बॉम्बे के वैज्ञानिको की मदद से इन्क्यूबेटर कंपनी एयर्थ द्वारा एंटी माइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर तैयार किया गया है। कोरोना और ब्लैक फंगस संक्रमण सहित हवा में मौजूद अन्य कीटाणु, बैक्टीरिया और वायरस से बचाव को लेकर तैयार किये इस एंटी माइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर को पूरी तरह से कारगर और सुरक्षित बताया जा रहा है। 
 

एयर्थ कंपनी के सीईओ रवि कौशिक के अनुसार अभी तक अस्पतालो में यूवी लाइट या फ्यूमिगेशन का प्रयोग किया जाता है जो कि मरीज स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इसको ध्यान में रखते हुए आईआईटी कानपुर और आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से एंटी माइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर तैयार किया गया है जो कि वायरस, बैक्टीरिया और फंगस का रियल टाइम डी-एक्टिवेशन करने के साथ ही इसे लगातार पूरे समय तक प्रयोग किया जा सकता और यह पूरी तरह से सुरक्षित है इसका मानव शरीर पर हानिकारक असर नहीं होता है। 



रवि कौशिक ने बताया कि एंटी माइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर डीसीडी प्रणाली पर काम करता है जिसमे कीटाणुओं को डी-एक्टिवेट, कैप्चर और फिर से त्रिस्तरीय प्रणाली के तहत डी-एक्टिवेट किया जाता है। रवि कौशिक ने बताया कि एंटी माइक्रोबियल एयर प्यूरीफायर का परीक्षण फिक्की रिसर्च एनालिसिस सेंटर और सीएसआईआर नेशनल फिजिकल लैब से किया गया है।