ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के साथ तीसरी लहर से बचायेगा स्वासा ऑक्सीराइज


 

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के साथ तीसरी लहर से बचायेगा स्वासा ऑक्सीराइज 

आईआईटी कानपुर की इंक्यूबेटेड कंपनी स्पिन नैनोटेक ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण सहित व्यक्ति में अन्य कारणों से ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए गुणवत्तायुक्त स्वासा पोर्टेबल ऑक्सीराइज कैनिस्टर तैयार किया है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान उत्पन्न हुई ऑक्सीजन की समस्या से निपटने में ऑक्सीजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। तैयार किये गए पोर्टेबल ऑक्सीराइज कैनिस्टर में 10 लीटर ऑक्सीजन रहेगी जिसका प्रयोग ज़रूरत पड़ने पर किया जा सकता है।   


आईआईटी इन्क्यूबेटर सेल स्पिन नैनोटेक के डॉ संदीप पाटिल के अनुसार विषम परिस्थितियों में शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के साथ ही कोरोना पैनडेमिक के दौरान उत्पन्न हुई ऑक्सीजन की मांग से निपटने के लिए स्वासा पोर्टेबल ऑक्सीराइज तैयार किया है। इस ऑक्सीराइज कैनिस्टर को कभी और कही पर भी इमरजेंसी पड़ने पर शरीर के ऑक्सीजन कंसन्ट्रेशन को तुरंत बढ़ाया जा सकता है। 


डॉ संदीप के अनुसार पोर्टेबल ऑक्सीराइज को व्यक्ति अपने साथ फस्ट ऐड बॉक्स में रख कर ऑक्सीजन की कमी हो जाने पर इसका प्रयोग किया जा सकता है। इसके प्रयोग से तुरंत शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ जायेगा और व्यक्ति को उचित मेडिकल केयर का समय मिल जायेगा।पोर्टेबल ऑक्सीराइज का प्रयोग कई बीमारियों में ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने के साथ ही ब्रेथलेसनेस में, कंसन्ट्रेट करने में, हैंग ओवर में, इंस्टेंट एनर्जी बूस्ट करने में , स्पोर्ट में , एक्सरसाइज में , ट्रैकिंग आदि कार्यो में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने में काफी लाभकारी है।