मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 556.07 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
जनपद कानपुर नगर के डीएवी कॉलेज ग्राउंड फूलबाग में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 556.07 करोड़ की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित अन्नप्राशन्न योजना के अंतर्गत तीन बच्चो का रोचन कर माला पहनाकर खीर खिलाई और पोषण पोटली वितरित किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बच्चो को गोद में भी लिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण के तीन तीन लाभार्थियों को आवास की चाभी और प्रमाण पात्र वितरित किया। सीएम ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को 10 - 10 हज़ार के चेक और श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के अंतर्गत 55 - 55 हज़ार रूपये के चेक वितरित किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में उपेक्षा और विकास कार्य न होने से असर पड़ा लेकिन अब औद्योगिक नगरी कानपुर नई आभा के साथ स्थापित हो रहीं है। नमामि गंगे परियोजना से एसटीपी का निर्माण कर सीसामऊ नाले को टैप कर गंगा में प्रदूषित जल को बंद कर गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के साथ कानपुर में उद्योग स्थापित किये जा रहे है। सीएम ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर कानपुर में शीघ्र ही मेट्रो ट्रेन आ रही है, एयरपोर्ट का विस्तार कर एक साथ तीन विमान उतर और 500 से अधिक लोग टर्मिनल में आ सकते है कानपुर में विकास की प्रक्रिया तेजी से हो रहा है।
सीएम ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति सरकार की ज़ीरो टोलेरेंस नीति है। विरोधियो को आड़े हाथ लेते हुए सीएम से कहा कि अब प्रदेश का विकास हो रहा है और विभिन्न जनकल्याणकायी योजना का लाभ लाभार्थियों को दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने साढ़े चार लाख नौजवानो को नौकरी बिना भेदभाव के पारदर्शकता के साथ दी गयी है। एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से साठ लाख लोगो को रोजगार और नौकरी से जोड़ने का काम किया गया। प्रदेश में नए निवेश के द्धार खुले है कोरोना काल खंड में प्रदेश में 66 हज़ार करोड़ निवेश के प्रस्ताव जमीन पर उतारने की तैयारी हो रही थी।
सीएम के कहा कि कानपुर में अब परम्परागत उद्यम के साथ अत्याधुनिक तोप का निर्माण कार्य किया जायेगा, डिफेंस कॉरिडोर से कानपुर को पुनः गौरव प्राप्त होगा। सीएम ने कहा कि आईआईटी, एचबीटीयू सहित अन्य तकनीति संस्थान प्रदेश के नौजवानो में स्किल डेवलपमेंट व्यापक रोजगार सृजन के केंद्र के रूप में विकसित होंगे। सीएम ने कहा कि राज्यसभा सांसद बृजलाल को आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में कार्य करे। सीएम ने कहा कि साढ़े सात वर्ष होने जा रहे है केंद्र में मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी बिना रुके, बिना थके, मोदी जी भारत माता और देश की 135 करोड़ आबादी के सेवा के लिए एक एक क्षण समर्पित किया है। सीएम ने कहा कि इसी तरह पिछले साढ़े चार वर्षो के दौरान प्रदेश सरकार ने भी बिना रुके, बिना थके उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अपना एक एक क्षण समर्पित कर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ विकास कार्य कर सुरक्षा का बेहतरीन मॉडल और सुशासन दे रही है। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, नीलिमा कटियार सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।