वरिष्ठ होम्यो पैथ डॉ हेमन्त मोहन और डॉ आरती मोहन चिकित्सक रत्न से सम्मान



वरिष्ठ  होम्यो पैथ डॉ हेमन्त मोहन और डॉ आरती मोहन चिकित्सक रत्न से सम्मानित

समाज सेवी विधायक सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी जी, की उपस्थिति में ,

कांनकुब्ज्या ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश द्वारा शिवाजी नगर में प्रबुद्ध सम्मेलन में 15 से अधिक कॉरोना योद्धाओं के साथ समाज सेवियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपनी जान हथेली मे रख कर अपरिचित कोरॉना रोगियों की सेवा कर के उन्हें जीवन दान प्रदान किया,

कार्यक्रम के संयोजक रमा कान्त शुक्ला, मंत्री यज्ञ कान्त शुक्ला ने विधायक सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, वा श्रीओम द्विवेदी की उपस्थिति में वरिष्ठ होम्यो पैथ डाक्टर हेमन्त मोहन , डाक्टर आरती मोहन, डाक्टर सीमा द्विवेदी, डॉक्टर विकाश शुक्ला, डाक्टर , ए, के, पांडेय, डाक्टर तनु महाजन, डाक्टर प्रवीण कुमार, डाक्टर संजय मिश्रा, डाक्टर  अपूर्व भाटिया, डाक्टर सुनीता माथुर, पूनम बाजपेई, वा समाज सेवी श्रीओम द्विवेदी जी समेत 15 से अधिक लोग सम्मानित हुए !!

इस अवसर पर पण्डित रमेश पांडेय, शेष नारायण मिश्रा, उमेश नारायन तिवारी, रामचंद्र शुक्ल, मनोरमा मिश्रा, सुनंदा मिश्रा, अवनीश त्रिपाठी, दिनेश पांडेय समेत अनेकों गड़मन्य लोग उपस्थित रहे, !!