कानपुर महानगर में इलेक्ट्रिक बसों परिवहन की नई सौगात

 



कानपुर महानगर में इलेक्ट्रिक बसों परिवहन की नई सौगात 

औद्योगिक नगरी कानपुर महानगर में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने प्रदूषण मुक्त स्वच्छ और हरित कानपुर के साथ समाज के सभी वर्गों के लिए कम लागत में आरामदायक और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में 20 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू किया। गौरतलब है कि यह परियोजना कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (केएससीएल) , नगर निगम कानपुर और कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएससीटीएल) की एक संयुक्त पहल है। जिसमे भारत सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से कानपुर शहर को 100 इलेक्ट्रिक बसें मिलनी है जिसमे से अब तक 52 बसें कानपुर पहुंच चुकी है। एयर कंडीशनिंग, सीसीटीवी, जीपीएस लोकेशन ट्रैकिंग, फ्रंट और रियर व्यू कैमरे, पैनिक बटन, कंफर्टेबल कुशन सीट्स जैसी विशेष सुविधाओ से लैस इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से वायु प्रदूषण का स्तर काफी हद तक कम हो जाएगा।
 
पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि कानपुर महानगर एक प्रोग्रेसिव सिटी के रूप में सामने आया है विगत कई दशकों में कानपुर डेट सिटी के नाम से जाना जाता था। उन्होंने कहा कि आज कानपुर महानगर में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाते से सड़के अच्छी हैं, पेयजल की व्यवस्था अच्छी है, जल निकासी अच्छी है, मेट्रो स्टार्ट होने जा रही है। कानपुर महानगर में ई बसो की शुरुआत की जा रही है लगभग 60 बसे इस माह शुरू हो जायेंगी जिसमे से 20 बसों का आज प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सौगात  कानपुर महानगर के लिए स्मार्ट सिटी के द्वारा की गयी है। सतीश महाना ने कहा कि 5 साल पहले पूरे देश में कानपुर का साफ सफाई स्वच्छता अभियान में 200 से अधिक स्थान तक जबकि आज गर्व के साथ हम कह सकते हैं कि हम 23 वे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि  कानपुर महानगर अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्थान में रहे।