गृहमंत्री अमित शाह ने कानुपर में किया रोड शो, छतों से पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत
कानपुर नगर की सीटों पर बीजेपी को भारी मतो से जीत दिलाने के लिए जनता के बीच चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीसामऊ और आर्यनगर विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया। रोड शो बजरिया से शुरू होकर पी रोड, लेनिन पार्क, संगीत टॉकीज, घंटाघर, नयागंज, बिरहाना रोड होते हुए फूलबाग स्थित दीनदयाल प्रतिमा के पास खत्म हुआ। रोड शो के दौरान बड़ी तादाद में जनसमूह साथ रहा और पूरे रास्ते में जगह-जगह सड़क के किनारे सैकड़ों की भीड़ उन्हें देखकर नारे लगाती रही। इस दौरान लोगों ने भी अपने घर के छज्जों, छतों से फूलों की बारिश करने अमित शाह का स्वागत किया वही अमित शाह ने भी लोगों का अभिवादन करते हुए उनकी ओर फूल माला फेंका। रोड शो के दौरान दोनों क्षेत्रों के प्रत्याशी भी उनके साथ रोड शो के रथ पर सवार रहे।