ग्राम मित्र अभियान’’ से सरकारी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाना है - सत्यदेव पचौरी, सांसद, भाजपा
- कानपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने की जनसम्पर्क की पहल - शुरू हुआ वार्ड मित्र अभियान
- हर घर तक पहुंचेगी सरकारी योजनाएँ
- समस्याएं जानकर समाधान भी तय समय पर होगा
- सर्वे कर डाटाबेस बनाएंगे, जागरूकता भी फैलाएंगे
- कानपुर लोकसभा के 88 वार्डाे से होगी शुरुआत
- स्वनीति इनीशिएटिव संस्था के ऐप पर होगी हर वार्ड की साप्ताहिक मॉनीटरिंग
कानपुर नगर के ग्रामीण एवं नगर में क्रियान्वित सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसके लाभ को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया की ‘ग्राम मित्र अभियान’’ कानपुर से शुभारम्भ किया जाएगा।
पत्रकारों से बात करते हुए सत्यदेव पचौरी ने कहा कि कानपुर लोकसभा में पहली बार "बाल मित्र योजना" की शुरुआत स्वनीति संस्थान के सहयोग से की जाएगी। इसके तहत कानपुर के प्रत्येक वार्ड में एक प्रशिक्षित व्यक्ति नियुक्त किया जायेगा, जो कि वार्ड के प्रत्येक घर में जाकर केंद्र और प्रदेश से सम्बंधित सरकारी योजनाओ के लाभ सम्बंधित विवरण का प्रचार प्रसार करने के साथ ही योजनाओ से लाभान्वित कराने के लिए घरो से प्रत्येक व्यक्ति के विवरण को संकलित करेंगा। जिसके बाद संकलित विवरण के आधार पर सरकार द्वारा प्रदत्ती उपयुक्त योजना का सम्बंधित व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिए उसकी उचित सहायता की जाएगी जिससे व्यक्ति को सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सकेगा।
वही स्वनीति इनिशिएटिव संस्था की ट्रस्टी उमा भट्टाचार्य के अनुसार इसकी शुरुआत में पहले नगर में वार्ड स्तर पर ‘ वार्ड मित्रों ’ का चयन किया जाएगा। जिन्हें इस कार्य हेतु प्रतिमाह उचित स्टीपेण्ड भी प्रदान किया जायेगा। जिसमें यें सभी वार्ड मित्र सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रदर्शन तथा प्रत्येक छोटी बड़ी जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के साथ प्रत्येक सप्ताह 50 से 100 परिवारों का सर्वें कर जानकारी प्राप्त करेंगे और साप्ताहिक सर्वें को जनप्रतिनिधिओं की कार्यशैली के बावत फीड बैक भी एकत्र करने के साथ उसे संस्था द्वारा जारी ऐप पर उस डाटा को ऑन लाइन फीड भी किया जायेगा। इसके बाद जनपद के प्रशानिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनका शत-प्रतिशत निराकरण कराया जाएगा। इसके लिये सभी वार्ड मित्रों को संस्था द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।