दुर्लभ प्रजाति का विलुप्त हिमालयन गिद्ध मिला
कानपुर नगर में ईदगाह बेनाझाबर के कब्रिस्तान में दुर्लभ प्रजाति का विलुप्त हो चुका एक सफेद हिमालयन गिद्ध मिला है। यह गिद्ध हिमालय की ऊंचाई पर पाया जाता था, गिद्ध के पंख पांच-पांच फीट के है। दुर्लभ गिद्ध दिखते ही स्थानीय लोगो में कौतूहल मच गया और स्थानीय निवासी शफीक नाम के युवक ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसे बाद में प्राणी उद्यान वन विभाग को सौप दिया गया।
कानपुर प्राणी उद्यान के उपनिदेशक प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ अनुराग सिंह ने बताया कि हिमालयन गिद्ध अभी काफी सहमा हुआ है उसे 15 दिनों के लिए चिड़ियाघर के अस्पताल परिसर में डॉक्टरों की देखरेख में क्वारंटीन किया गया है।