दृष्टिबाधित नेत्रहीनों के लिए नवीन स्पर्श संवेदनशील ब्रेल शिक्षण उपकरण
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिको ने दृष्टिबाधित और नेत्रहीन व्यक्तियों के जीवन को बदलने की क्षमता वाले नवीन स्पर्श संवेदनशील ब्रेल शिक्षण उपकरण (टच सेंसिटिव एरे के साथ सिंगल रिफ्रेशेबल ब्रेल सेल आधारित ब्रेल लर्निंग डिवाइस) विकसित किया है। विकसित किया गया उपकरण किफायती, स्व-शिक्षण समाधान प्रदान करने के साथ ही ब्रेल सीखने वाले दृष्टिबाधित और नेत्रहीन व्यक्तियों के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करेगा।
रिपोर्ट के अनुसार ब्रेल साक्षरता दर चिंताजनक है, भारत में केवल 1% आबादी और विकसित देशों में 5-10% आबादी के पास इस आवश्यक कौशल तक पहुंच है। गौरतलब है कि आधुनिक डिजिटल ब्रेल सीखने वाले उपकरणों में आमतौर पर पांच से अधिक ब्रेल सेल का समावेश होता है और कीमत में काफी वृद्धि करता है जिससे कई जरूरतमंद नेत्रहीन लोगों के लिए पहुंच से बाहर होता है।
विकसित किया गया उपकरण जरूरतंद लोगो के लिए बहुत ही किफायती विकल्प होगा। डिवाइस को विशेष रूप से ब्रेल के बुनियादी सिद्धांतों में निर्देश देने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसमें बुनियादी अक्षर, शब्द और वाक्य शामिल है।
यह उपकरण किफायती और प्रभावी शिक्षण प्रदान कर दृष्टिबाधित लोगो को तेजी से बढ़ती डिजिटल दुनिया में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल के साथ सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करेगा।