कानपुर में फिर रेल हादसा पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस
कानपुर भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट समय रात्रि 2:30 बजे वाराणसी से अहमदाबाद जा रही गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, सभी यात्री सुरक्षित है।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुँचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल तथा नियंत्रण कार्यालय में मौजूद है। हादसे के चलते रेलवे द्वारा कुछ गाड़ियों का रद्दीकरण एवं कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है। वही यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुँचाने की व्यवस्था की गयी है। ध्वस्त हुए रेल व्यवस्था को सुचारु सञ्चालन के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।
रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
प्रयागराज 0532-2408128
0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088
निरस्तीकरण
(1) 14110/14109 (कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 (22442 की आने वाली रेक, 17.08.24 को 22441 चलेगी)
निरस्तीकरण
(1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24
आशिक निरस्तीकरण
(1) 04143 (खजुराहो-कानपुर सेंट्रल) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 बांदा में आशिक निरस्त होगी।
(2) 04144 (कानपुर सेंट्रल - खजुराहो) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24 बांदा से चलेगी।
मार्ग परिवर्तन
(1) 05326 (लोकमान्य तिलक टर्म - गोरखपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित।
डायवर्सन
(1) 15024 (यशवंतपुर-गोरखपुर जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 15.08.24, परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन -ग्वालियर-भिंड-इटावा जं.-कानपुर सेंट्रल.
(2) 15066 (पनवेल-गोरखपुर जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन -ग्वालियर-भिंड-इटावा जं.-कानपुर सेंट्रल.
(3) 11123 (ग्वालियर-बरौनी जं.) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24, ग्वालियर-भिंड-इटावा जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित।
(4) 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-आगरा कैंट.टुंडला जंक्शन-इटावा जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के रास्ते परिवर्तित।
(5) 12591 (गोरखपुर जं.यशवंतपुर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24, कानपुर सेंट्रल-इटावा जं.-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन के रास्ते परिवर्तित
(6) 11124 (बरौनी जं.-ग्वालियर) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 16.08.24, परिवर्तित मार्ग
कानपुर सेंट्रल-इटावा जं.-भिंड-ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन
(7) 05303 (गोरखपुर जं.महबूबनगर रेलवे स्टेशन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24, कानपुर सेंट्रल-इटावा जं.-टुंडला जं.-आगरा कैंट-विरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन के माध्यम से डायवर्ट किया गया।