ग्रीन पार्क स्टेडियम ​भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच ​मैच का शुभारम्भ विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना और यूपीसीए अध्यक्ष ने घंटी बजाकर किया


कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज हो रहे 
भारत-बंगलादेश टेस्ट मैच मैच का किया शुभारम्भ विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ निधिपति सिंघानिया ने घंटी बजाकर किया। 

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना। पहले मैच में दमदार जीत के साथ आगाज करने वाली टीम इंडिया की नजर अब दूसरे टेस्ट पर है। टीम इंडिया बांग्लादेश का सफाया करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी आखिरी टेस्ट मैच जीतकर भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा, वहीं बांग्लादेश सीरीज ड्रॉ कराने की कोशिश करेगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। 

गौरतलब है कि कानपुर ग्रीन पार्क में तीन साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। ग्राउंड स्टाफ ने एक बेहतरीन पिच तैयार की है। प्लास्टिक फ्री मैच कराने के लिए हर संभव प्रयास किये गये है। 



टेस्ट मैच को लेकर लोग काफी उत्साहित है। रिकॉर्ड 1 करोड़ 15 लाख रुपए से अधिक के टिकट बिक चुके है। व्यापक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह मुस्तैद है। 

हीं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक कानपुर में हल्की से भारी बारिश के आसार है, मानसून का असर और बारिश से मैच का रोमांच बिगड़ सकता है।